- Advertisement -
Home Uncategorized तगड़ा झटका : Bajaj ने एकदम से बढ़ाए इन 2 बाइक के...

तगड़ा झटका : Bajaj ने एकदम से बढ़ाए इन 2 बाइक के दाम, जानें कितना

0

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी बजाज डोमिनार खरीदने का प्‍लान कर रहे है तो एक बार ये खबर जरुर पढ़ें। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लगातार अपने व्हीकल लाइन अप के कीमतों को अपडेट करने में लगी है।



बता दें कि देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने इस साल के शुरुआत में अपने पॉवरफुल बाइक डोमिनर 400 को लॉन्च किया था।जिसकी कीमत 1.94 लाख रुपये तय की गई थी। अब कंपनी ने फिलहाल इस बाइक की कीमत इजाफा कर दिया है। जो करीब 1,507 रुपये है। जिसके बाद इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने डोमिनार के 250 सीसी वर्जन की कीमत में भी 4,090 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद बजाज डोमिनर 250 की कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है।

डोमिनर 400 और डोमिनर 250 के इंजन की खास‍ियत

बजाज डोमिनार 250 को पॉवर देने के लिए कंपनी ने 248.77cc का सिंगल-सिलिंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-स्पार्क DOHC, FI इंजन दिया गया है जो 27PS की अधिकतम पावर और 23.5Nm का पीक टॉर्क देता है। इसके साथ ही इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स ये लैस किया गया है।



वहीं बीएस6 बजाज डोमिनर 400 में 373.3cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल-स्पार्क, 4-स्ट्रोक, DOHC, FI इंजन मिलता है। जो अधिकतम 40PS की पावर और 35Nm का एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें : नौकरीपेशा के लिए बड़ी खबर: PF पर मिलने वाली ब्याज दर तय, दो किस्तों में मिलेगा पैसा



जानिए डोमिनर 250 में मिलने वाले फीचर्स

डोमिनार 250 को बीम-टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में यूएसडी यूएसडी फोर्क्स, 17-इंच के ट्यूबलेस टायर और 300mm की डिस्क मिलती है। रियर में मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक, 17-इंच के ट्यूबलेस टायर और 230 मिमी की डिस्क है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स शामिल हैं।

जानिए डोमिनर 400 में मिलने वाले फीचर्स



डोमिनर 250 की तरह ही डोमिनार 400 को भी बीम फ्रेम मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 17-इंच के रेडियल टायर्स और फ्रंट में 320 मिमी और रियर में 230 मिमी की डिस्क दी गई है। वहीं डोमिनार 400 में एलईडी हेडलैंप, एलसीडी स्प्लिट-स्पीडोमीटर और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स हैं। यह बाइक औरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

बजाज को घरेलू बाजार में मिली 3% की बढ़त



वहीं दूसरी ओर बता दें कि बजाज ने अगस्त 2020 में कुल 3,21,058 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल अगस्त माह में कंपनी ने 3,25,300 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में 3 प्रतिशत की तेजी हासिल की है। जहां कंपनी ने बीते साल अगस्त माह में 1,73,024 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी, वहीं इस साल अगस्त 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,78,220 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है। निर्यात के मामले में बजाज ऑटो की सेल्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। जहां बजाज ऑटो ने इस साल अगस्त 2020 में 1,42,838 दो-पहिया वाहनों को निर्यात किया है, वहीं बीते साल अगस्त माह में कंपनी ने 1,52,276 दो-पहिया वाहनों को निर्यात किया था। अगर अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 के बीच कंपनी की सेल्स देखें तो इस बीच कंपनी ने 5,16,675 दो-पहिया वाहनों को बेचा है।

 

- Advertisement -DISCLAIMER
We have taken all measures to ensure that the information provided in this article and on our social media platform is credible, verified and sourced from other Big media Houses. For any feedback or complaint, reach out to us at businessleaguein@gmail.com

Exit mobile version