- Advertisement -
HomeUncategorizedआ गई 20 मिनट में चार्ज होकर 480 किलोमीटर चलने वाली कार,...

आ गई 20 मिनट में चार्ज होकर 480 किलोमीटर चलने वाली कार, जानें डीटेल

- Advertisement -
- Advertisement -

लूसिड मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। यह कार फुल चार्ज होने के बाद करीब 832 किलोमीटर चलती है। वहीं, 20 मिनट की चार्जिंग पर यह सेडान 480 किलोमीटर के आसपास चलती है।



लूसिड मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक कार आ गई है। इसका नाम Lucid Air है। यह इलेक्ट्रिक सेडान कार बेस वेरियंट के अलावा टूरिंग, ग्रांड टूरिंग और ड्रीम एडिशन वेरियंट में आई है। फुल चार्ज के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 517 माइल्स (करीब 832 किलोमीटर) चलती है। लूसिड एयर की रेंज टेस्ला की टॉप-इंड कारों से कहीं ज्यादा है।



इलेक्ट्रिक कार Lucid Air के बेस वेरियंट की कीमत 80,000 डॉलर (58.75 लाख रुपये) है। वहीं, इसके Touring वेरियंट की शुरुआती कीमत 95,000 डॉलर (करीब 69.7 लाख रुपये) है। वहीं, Grand Touring वेरियंट की शुरुआती कीमत 1,39,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) है। वहीं, Dream एडिशन की कीमत 1,69,000 डॉलर (करीब 1.24 करोड़ रुपये ) है। इस नई प्योर इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान की डिलीवरी साल 2021 में शुरू होगी। अपने ड्यूल मोटर सेटअप में यह कार 1,080hp पावर जेनरेट करती है।



20 मिनट की चार्जिंग पर 480 किलोमीटर
कार में कॉम्पैक्ट 113kWh एक्सटेंडेड-रेंज बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेजी से चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वीकल है। DC फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से कनेक्ट होने पर 20 मिनट की चार्जिंग पर यह कार 300 माइल्स (करीब 480 किलोमीटर) तक जाती है। इलेक्ट्रिक कार 3 एक्सटीरियर कलर्स में आई है। ये कलर्स स्टेलर वाइट, इंफनिट ब्लैक और यूरेका गोल्ड है। यूरेका गोल्ड कलर कार के ड्रीम एडिशन के लिए एक्सक्लूसिव है।

यह भी पढ़ें : किसान क्रेडिट कार्ड 2020 (KCC): मोदी सरकार ने किसानो के लिए विशेष छूट को लेकर किया ये ऐलान, जानिए पूरी जानकारी




320 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड
Lucid Air सिर्फ 2.5 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। 10 सेकंड्स से कम में क्वॉर्टर-माइल टाइम हासिल करने वाली यह इकलौती इलेक्ट्रिक सेडान है। इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर प्राइवेट जेट से इंस्पायर्ड है। लूसिड एयर में फुल-साइज लग्जरी-क्लास इंटीरियर दिया गया है। ड्राइवर के सामने 34 इंच कर्व्ड ग्लास कॉकपिट 5K डिस्प्ले दिया गया है, जो कि डैशबोर्ड के ऊपर फ्लोट करता है।



इलेक्ट्रिक कार में लगे हैं 32 सेंसर्स
इलेक्ट्रिक कार लूसिड एयर में 32 सेंसर्स लगे हैं। कार में ड्राइवर-मॉनिटरिंग सिस्टम और इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए इथरनेट बेस्ड आर्किटेक्चर दिया गया है। Lucid की वेबसाइट पर कार की बुकिंग शुरू हो गई है। 1,000 डॉलर के पेमेंट पर कार की बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, ड्रीम एडिशन की बुकिंग के लिए आपको 7,500 डॉलर देने होंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments