- Advertisement -
Home Uncategorized BSNL ने लॉन्च किया 49 रु का नया प्लान, 2GB फ्री डेटा...

BSNL ने लॉन्च किया 49 रु का नया प्लान, 2GB फ्री डेटा के साथ मुफ्त कॉलिंग भी

0
Amazing offer from BSNL! Get unlimited data daily for 425 days at low cost and much more; today is the last day

नई दिल्ली। BSNL Latest Recharge plan. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एयरटेल( Airtel), रिलायंस जियो( Reliance Jio), वी( Vi) जैसी निजी कंपनियों को सीधी टक्कर दी है। BSNL ने नया प्रीपेड प्लान किया है, जिसमें यूजर्स को डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 49 रुपए वाला नया प्लान पेश किया है।



BSNL यूजर्स के लिए नया प्लान
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान किया है। BSNL ने 49 रुपए वाला नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को 2जीबी डेटा के साथ-साथ 100 SMS की सुविधा मिलती है। प्लान की वैधता 28 दिन की है। कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के 100 मिनट कती फ्री कॉलिंग की सुविधा देती है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद यूजर्स को कॉल के लिए 45 पैसे प्रति मिनट चार्ज करेगी।



यह भी पढ़ें : Reliance Jio का बंपर प्लान, 30 दिनों तक मिलेगी FREE सर्विस के साथ ये फायदे

सिर्फ यहां मिलेगा इस प्लान का लाभ
BSNL ने इस प्लान को प्रमोशनल प्लान के तहत लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स 90 दिन के भीतर ही इस प्लान को ले सकते हैं। कंपनी ने इस प्लान को तमिलनाडु और चैन्नई सर्किल के लिए लॉन्च किया है। कंपनी का ये प्लान 1 सितंबर 2020 से लेकर 29 नवंबर 2020 तक ही मान्य रहेगा।



कैसे उठाएं इस प्लान का लाभ
अगर आप इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं तो वेब पोर्टल, C-TOPUP और सेल्फकेयर के जरिए आप इसे अपडेट करवा सकते हैं। इस प्लान का नाम STV-49 रखा गया है। इस प्लान प्लान को वेबसाइट के जरिए या फिर 123 नंबर पर STV COMBO49 कोड भेजकर इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। BSNL के इस सस्ते प्लान के जरिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एयरटेल, रिलायंस जियो, वी जैसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को प्लान को कड़ी टक्कर दी है।

 

- Advertisement -DISCLAIMER
We have taken all measures to ensure that the information provided in this article and on our social media platform is credible, verified and sourced from other Big media Houses. For any feedback or complaint, reach out to us at businessleaguein@gmail.com

Exit mobile version