नयी दिल्ली। सैलेरी पाने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने ईपीएफ पर वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दर का ऐलान कर दिया है। ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को 2019-20 में अपने जमा पैसे पर 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
झटका देने वाली बात ये है कि 8.5 फीसदी की ब्याज दर पिछले 7 सालों में सबसे कम है। जहां तक ब्याज भुगतान का सवाल है तो ये पैसा भी ईपीएफओ एक बार में नहीं देगा। बल्कि 2019-20 के लिए तय किए गए 8.5 फीसदी ब्याज में से फिलहाल 8.15 फीसदी का भुगतान किया जाएगा। जबकि बाकी 0.35 फीसदी ब्याज ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के खातों में इसी साल दिसंबर में डाला जाएगा।