- Advertisement -
COVID-19 के इस मुश्कलि दौर में पीएफ एडवांस में निकालने के लिए एप्लीकेशन फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिफाईड मेंबर पोर्टल पर जा कर UAN और पासवर्ड से लॉग इन कनरा होगा. यहां आपको ऑनलाइन सर्विस टैब के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जा कर ‘क्लेम’ फॉर्म को सेलेक्ट करना होगा. कंपोजिट फॉर्म नंबर 31, 19, 10C और 10D होता है.
2/5
प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें
मेंबर की जानकारी पेज पर अपडेट कर दी जाती है. क्लेम स्कीन पर अपना बैंक अकाउंट नम्बर डालकर यस लिख कर क्लिक करें. इसके बाद आपको प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा. ड्रॉप डाउन मेन्यू में पीएफ एडवांस फार्म 31 चुनना होगा. इसके बाद ड्रॉप डाउन में क्लेम फॉर्म में रीजन की जगह पर ऑउटब्रेक ऑफ पेनडेमिक कोविड 19 का विकल्प चुनना होगा.
3/5
चेक की स्कैन कॉपी लगानी होगी
इसके बाद आपको आवश्यक राशि की जानकारी देते हुए चेक की स्कैन कॉपी और अपना पता डालना होगा इसके बाद गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें.
4/5
आधार से जुड़े नम्बर पर आएगा ओटीपी
आपका मोबाइल नम्बर जो आधार से जुड़ा हुआ हो उस पर ओटीपी आएगा. उसे फार्म में डालें. ओटीपी डालने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और प्रॉसेस पूरा होते ही आपका पैसा आपके खाते में आ जाएगा.
5/5