- Advertisement -
Home Uncategorized आप को भी पता होने चाहिए EPF खाते के हैं ये 5...

आप को भी पता होने चाहिए EPF खाते के हैं ये 5 बड़े फायदें, टैक्स छूट के साथ सबसे ज्यादा मिलता है रिटर्न

0
EPF account benefits: Big update for employees! You are also getting these 7 benefits, know in details

ईपीएफ खाते में जमा रुपये पर मिलता सबसे ज्यादा ब्याज। आजीवन पेंशन योजना से लेकर मिलते हैं और भी दूसरे लाभ।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां अपने कर्मचारियों के भविष्य के लिए भविष्य निधि संगठन यानि (EPFO) में खाता खुलवाती है, हालांकि बहुत से कर्मचारी अपना खाता खुलवाने से मना कर देते हैं। इसकी वजह उनका अपने हर माह सैलरी से कटने वाले साढे 12 प्रतिशत पैसे बचाना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि (EPFO Account) ईपीएफओ में खाता धारक होने से आप के पैसे का जल्द से जल्द ज्यादा होने के साथ ही भविष्य की भी सुरक्षा मिलती है। अगर आप इससे रूबरू नहीं हैं तो आज हम आप को बताते है कि आप के भविष्य निधि संगठन के तहत खोले गये पीएफ खाते बडे फायदें।



ईपीएफओ में पीएफ खाते के ये हैं 5 सबसे बड़े फायदे

-ईपीएफ खाते में हर माह होने वाली जमा राशि पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है। ईपीएफ (EPF) पर मिलने वाली ब्याज दर हर साल बदलती है। फिलहाल यह 8.5 प्रतिशत है। जो चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से तेजी से बढती है।

यह भी पढ़ें :एयरटेल ने 499 रुपये से शुरू किया ‘अनलिमिटेड’ ब्रॉडबैंड प्लान, OTT ऐप, STB



-पीएफ खाते में जमा रुपये पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है। यह रुपया बचत योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट के दायरे में आता है।

-सरकार ने कोरोना महामारी के अवसर पर बेरोजगार होने वाले कर्मचारियों की मदद के लिए आंशिक निकासी की सुविधा भी दी है। यह प्रक्रिया बहुत आसान है और ऑनलाइन की जा सकती है।



-पीएफ खाते में पेंशन योजना 1995 (EPS) के तहत आजीवन पेंशन योजना भी दी जाती है।

-इसके साथ ही ईपीएफओ का कोई सदस्य नियमित रूप से रुपये जमा करता है और उसकी अचानक मौत हो जाती है। ऐसी स्थिती में उसके परिवार के सदस्य को बीमा योजना 1976 (EDLI) के तहत मरने वाले की मासिक सैलरी का 20 गुणा दिया जाता है।

 

- Advertisement -DISCLAIMER
We have taken all measures to ensure that the information provided in this article and on our social media platform is credible, verified and sourced from other Big media Houses. For any feedback or complaint, reach out to us at businessleaguein@gmail.com

Exit mobile version